scorecardresearch
 
Advertisement

Brigade मैदान में दिखा Modi मैजिक, क्या वोटों में तब्दील होगी भीड़?

Brigade मैदान में दिखा Modi मैजिक, क्या वोटों में तब्दील होगी भीड़?

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की एंट्री के बाद, परिवर्तन की पुकार तेज हो गई है. नारों में जोश है, जज्बा है, जुनून है और जिद है पश्चिम बंगाल में सत्ता के परिवर्तन की. परिवर्तन की इसी पुकार ने आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड को भगवा रंग में रंग दिया. मंच पर पीएम मोदी थे और सामने जनसैलाब, जिसके उत्साह से विरोधियों के खेमे में खलबली मचनी तय है. यूं तो प्रधानमत्री मोदी की चुनावी रैलियों में, भीड़ के कीर्तिमान कोई नई बात नहीं है लेकिन बंगाल के बिग्रेड ग्राउंड पर लोगों का हुजूम देख पीएम मोदी खुद भी जोश में भर गए. मोदी के मैजिक का असर ऐसा कि रैली में पहुंचा हर कार्यकर्ता उनके ही रंग में डूबा नजर आया. कोई हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लिए था तो किसी ने अपने शरीर को ही मोदी के रंग में रंगवा दिया था. हर कार्यकर्ता की जुबान पर मोदी का ही नाम था और भरोसा था बंगाल में बीजेपी की जीत का. सवाल ये कि क्या बंगाल असल परिवर्तन के मूड में है? देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement