scorecardresearch
 
Advertisement

Bankura में ममता पर बरसे मोदी, बोले- TMC का मंत्र, जहां स्कीम वहां स्कैम

Bankura में ममता पर बरसे मोदी, बोले- TMC का मंत्र, जहां स्कीम वहां स्कैम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि स्कीम किसी भी सराकर की हो, किसी ने भी लागू की हो लेकिन टीएमसी स्कैम के लिए कोई न कोई तरीका निकाल ही लेती है. टीएमसी का मंत्र ही है, जहां स्कीम, वहां स्कैम. पीएम मोदी ने कहा कि आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते पर आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है. बीजेपी स्कैम पर चलती है, टीएमसी स्कैम पर चलती है. देखें वीडियो.

Addressing an election rally in Bankura district of West Bengal, PM Narendra Modi said on Sunday, 'Didi will go on May 2. Won’t let her kick out development in Bengal. BJP runs on schemes and the Trinamool Congress on scams, PM Narendra Modi said during the rally. Sharpening his attack on the TMC, PM Modi said that CM Mamata Banerjee does not like his face. The work done for people is seen in a democracy, not someone's face, he added. Watch the video.

Advertisement
Advertisement