scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में Mamata Banerjee की हार से होगा सत्ता परिवर्तन, देखें क्यों बोले Amit Shah?

Nandigram में Mamata Banerjee की हार से होगा सत्ता परिवर्तन, देखें क्यों बोले Amit Shah?

बंगाल के दूसरे दौर के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 1 अप्रैल को नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज टीम नंदीग्राम में है और लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोल रही है. गृहमंत्री अमित शाह भी पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में हैं. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की चुनावी जंग का अखाड़ा बना नंदीग्राम लगातार चर्चा में है. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन का रास्ता नंदीग्राम से ही होगा. अगर बंगाल में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं तो नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराइए. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Union Home Minister Amit Shah led a massive roadshow in Nandigram on Tuesday where he reiterated that the BJP will win more than 200 seats in the West Bengal Assembly. Amit Shah said BJP candidate Suvendu Adhikari will certainly defeat TMC supremo Mamata Banerjee in the high-profile Nandigram constituency. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement