scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal विजय की धुन, BJP के हुए मिथुन! क्या आसान होगी सियासत की राह?

West Bengal विजय की धुन, BJP के हुए मिथुन! क्या आसान होगी सियासत की राह?

सिनेमा के सुपरस्टार, डिस्को डांसर और अब राजनेता. मिथुन चक्रवर्ती ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. मिथुन चक्रवर्ती ने उसी मंच पर बीजेपी का झंडा उठाया, जहां से पीएम मोदी ने बंगाल के समर का शंखनाद किया. बीजेपी का दामन थामते ही मिथुन ने अपने स्टाइल में चुनावी संवाद बोले. मिथुन अपने चिर परिचित अंदाज में ही बीजेपी के मंच पर आए. उन्हें दिलीप घोष ने कमल का झंडा पकड़ाया. बंगाल बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं ने उन्हें बीजेपी का नेता बनाया. सियासत की दूसरी पारी में कितना अहम होने वाला है मिथुन चक्रवर्ती अग्निपथ, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement