ममता बनर्जी 11 मार्च को नंदीग्राम से नामांकन भरने जा रही हैं. इस दिन महाशिवरात्रि भी है. ममता सरकार में मंत्री साधन पांडे ने कहा है कि ममता बनर्जी ने खुद महाशिवरात्रि का पवित्र दिन चुना है. ममता जहां 11 मार्च को उसी नंदीग्राम से पर्चा भरने जा रही हैं जहां से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जंग लड़कर वो सत्ता के शिखर तक पहुंचीं थीं. दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी उन्हें हराने की हुंकार भर रहे हैं. हालांकि, उनकी उम्मीदवारी पर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी जिसकी बैठक आज शाम होने वाली है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.