चुनाव पांच राज्यों पर है लेकिन सबकी नजरें बंगाल पर हैं. वही बंगाल जहां ममता बनर्जी की मोदी-शाह से सीधी चुनावी भिड़ंत है. ये ममता के सियासी अस्तित्व का चुनाव है जबकि बीजेपी ने इसको प्रतिष्ठा का चुनाव बना लिया है. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ 2021 की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई के अखाड़ा में सबसे बड़े योद्धाओं में आर-पार का खेल शुरू हो गया. ये लड़ाई सिर्फ एक चुनाव की नहीं हैं. बंगाल की ये सियासी लड़ाई नरेंद्र मोदी और शाह के प्रतिष्ठा की लड़ाई है. बंगाल की ये लड़ाई ममता बनर्जी के सियासी अस्तित्व की लड़ाई है. ये लड़ाई सिद्धांतों और पार्टी के विचारों की लड़ाई है. सीधे मुकाबले में चुनाव से पहले अपने-अपने दावे हैं. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.