scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal की चुनावी लड़ाई में सियासी हिंसा, TMC के निशाने पर BJP की प्रचार वैन!

Bengal की चुनावी लड़ाई में सियासी हिंसा, TMC के निशाने पर BJP की प्रचार वैन!

बंगाल में चुनाव तारीखों के एलान के दिन ही झड़पों की शुरूआत हो गई. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने एक गोदाम में घुसकर बीजेपी की प्रचार वैनों को तोड़फोड़ डाला. सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा. बंगाल में आठ फेज में चुनाव कराने पर भी सियासी घमासान हो गया है. ममता बनर्जी ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं. बीजेपी के साथ साथ विवाद में ममता ने चुनाव आयोग को भी घसीट लिया है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement