ममता बनर्जी का घायल होना बंगाल के चुनाव का सबसे बडा मुद्दा बन गया है. ममता बनर्जी व्हीलचेयर से ही चुनाव प्रचार में उतर गई हैं. आखिर ममता बनर्जी को चोट कैसे आई, क्या ये हादसा था या हमले की साजिश हुई. इस पर दो रिपोर्ट आईं. इन रिपोर्ट पर चुनाव आयोग की बैठक में मंथन हुआ. चुनाव आयोग इस नतीजे पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर हमले का कोई सबूत नहीं है. तो आखिर क्यों हंगामा मचा है. क्यों ममता बनर्जी इसमें हमले की साजिश देख रहीं हैं, वहीं बीजेपी ममता पर हुए हमले को सिरे से खारिज कर रहा है. क्या है सियासत की वजह, देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.