scorecardresearch
 
Advertisement

ममता पर भड़के गवर्नर धनखड़, लगाया जासूसी करवाने का आरोप, देखें

ममता पर भड़के गवर्नर धनखड़, लगाया जासूसी करवाने का आरोप, देखें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कोलकाता में राजभवन की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारी मन से कहना पड़ रहा है कि राजभवन सर्विलांस पर है, उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है.राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वो किसी हालत में भी सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar alleged on Sunday the Raj Bhavan has been placed under surveillance, and the action undermines the sanctity of the institution. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement