scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल: सड़कों पर उतरे बीजेपी युवा मोर्चा के लोग

पश्चिम बंगाल: सड़कों पर उतरे बीजेपी युवा मोर्चा के लोग

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सड़क पर लेट गए. पुलिस ने हटाया तो झड़प हो गई. धक्का मुक्की होने लगी. एक घंटे तक रास्ता ठप रहा. पुलिस ने ट्रैफिक को शुरू करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जबरन सड़क से हटाया. 

In the Howrah of West Bengal, the BJP workers have come on road to express their anger against the killing of a BJP worker. During the protest, the BJP workers laid down on road. When the Police tried to remove the workers from the road, a clash broke out between the two. Watch video.

Advertisement
Advertisement