रिहायशी इलाके में अगर तेंदुआ घुस आए तो कैसा मंजर होगा. बस्ती में तेंदुआ घुसा तो ऐसा हाहाकार मचा जिसे याद कर कई दिनों तक ये गांव सहमा रहेगा. पश्चिम बंगाल के रायगढ़ में एक गांव में तेंदुआ घुस आया उसने लोगों पर हमला भी किया जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.