scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल में TMC वर्कर के घर फेंका बम, वीडियो कैमरे में हुआ कैद

पश्चिम बंगाल में TMC वर्कर के घर फेंका बम, वीडियो कैमरे में हुआ कैद

पश्चिम बंगाल(West Bengal) के नॉर्थ 24 परगना(North 24 Parganas) में घर पर बमबाजी का वीडियो कैमरे में कैद हुआ. TMC कार्यकर्ता के घर देसी बम फेंका गया था. TMC कार्यकर्ता ने BJP पर आरोप लगाया है. राहत की बात ये है कि वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ. बमबाजी से घर को नुकसान हुआ है. हालांकि BJP ने आरोपों से इनकार किया है.

A bomb was hurled at house of Trinamool Congress (TMC) worker on Saturday. The incident has been caught on camera. The incident took place in North 24 Parganas, West Bengal. No casualty have been reported so far.

Advertisement
Advertisement