scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Election 2021: पीएम मोदी ने द‍िया काशी से चुनाव लड़ने का न्यौता, ममता ने द‍िया ये जवाब?

West Bengal Election 2021: पीएम मोदी ने द‍िया काशी से चुनाव लड़ने का न्यौता, ममता ने द‍िया ये जवाब?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अब बंगाल के बाद दिल्ली जीतने की भी हुंकार भर दी है. हुगली की रैली में ममता ने कहा कि बंगाल के बाद वो दिल्ली जीत लेंगी. इसे प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का जवाब मांना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ममता वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत है. बंगाल की 31 सीटों के लिए कल तीसरे दौर का मतदान है. उस मतदान से पहले ममता बनर्जी ने बंगाल के बाद दिल्ली जीतने की हुंकार भरी है. दरअसल, माइंडगेम में टीएमसी ने जहां ममता के वाराणसी से चुनाव लड़ने का तंज किया था तो पीएम मोदी ने इसे बंगाल में ममता बनर्जी की हार बता दिया था. वहीं उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने का न्योता दे दिया था. आज ममता बनर्जी ने हुगली के देवनंदनपुर की रैली में कहा कि वो एक पैर से बंगाल और उसके बाद दोनों पैरों से दिल्ली जीत लेंगी. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Monday asserted that she would win the ongoing state polls despite injury and eventually aim for power in Delhi. Hitting out at Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah, Ms Banerjee who is seeking a third term in office said that West Bengal will be ruled by its own people. Watch this video.

Advertisement
Advertisement