scorecardresearch
 
Advertisement

CBI को चिटफंड केस की जांच से रोका गया: राजनाथ सिंह

CBI को चिटफंड केस की जांच से रोका गया: राजनाथ सिंह

लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीबीआई मुद्दे पर कहा कि कल कोलकाता में सीबीआई अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोका गया और ऐसी घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और इसी वजह से सीबीआई को कमिश्नर के घर जाना पड़ा. इस घोटाले में कई नामचीन और राजनीतिक लोगों के होने का पता चला है.

Speaking in Lok Sabha over CBI action in Bengal on Sunday, Home Minister Rajnath Singh said, CBI officials were stopped from doing their duty on Sunday. This has never happened in the past. He accused Mamata government of protecting people involved in chit fund scam. CBI reached Commissioner residence for investigation, he said. The action was taken after SC had ordered an investigation into Saradha chit fund case. The Police Commissioner was summoned many times but he did not appear.

Advertisement
Advertisement