scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में सियासी संघर्ष, TMC-BJP के बीच क्यों नहीं थम रही हिंसा?

West Bengal में सियासी संघर्ष, TMC-BJP के बीच क्यों नहीं थम रही हिंसा?

बंगाल में चुनाव से पहले ही हिंसा भड़क गई है. बंगाल के चुनाव का रक्तचरित्र है ये. कहीं पत्थर चल रहे हैं, कहीं बम चल रहे हैं, कहीं गोली चल रही है और कहीं उपद्रवियों की टोली चल रही है. हत्या, उपद्रव, बवाल ही बवाल है, ये चुनावी बंगाल है. गजब की अफरातफरी है. कोई किसी का सर फोड़ देने पर उतारू है, कोई किसी का हाथ तोड़ देना चाहता है. पत्थरों की बरसात है, ये भी बंगाल की चुनावी बिसात है. दरअसल बशीरहाट में हो रही है ये पत्थरबाजी, यहां बीजेपी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक पत्थरबाजी शुरु हो गई. पत्थरबाजी शुरु हुई, तो भगदड़ मच गई बीजेपी का आरोप है कि ये पत्थरबाजी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने की है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement