पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक बिरयानी की दुकान पर हमला कर दिया. सड़कों पर आगजनी की गई. लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकान को बंद करवाया. यह सब करने के साथ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे देते रहे. देखें वीडियो.
A Biryani shop in North 24 Pargana, West Bengal was vandalized by a mob. The group allegedly included members of Hindu Jagaran Manch. The group was protesting against the molestation of a six year old girl, in which they vandalized the shop. For more details watch the video.