वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में केमिकल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए पहले यहां पर आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन अभी गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 27 से ज्यादा कर दी गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर फायर डिपार्टमेंट के कई आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एंबुलेंस भी पहुंच गई है. देखिए आजतक संवाददाता चिराग गोठी की रिपोर्ट.