महाराष्ट्र का पूरा पश्चिमी इलाका कुछ घंटों में 6 बार रह रहकर भूकंप के झटके से हिल गया. भूकंप के पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 थी तो आखिरी झटके की तीव्रता 4.5. भूकंप का केंद्र कराड के पास कोयना डैम था. फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.