महाकुंभ्ा में मातम हो गया है, इलाहबाद रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है. क्या लाठी चार्ज की वजह से ये हादसा हुआ है? इस तरह की परिस्थियों को भांपने में क्या सरकार नाकाम रही? तीन से पांच करोड़ लोगों ने आज शाही स्नान के मौके पर डुबकी ली.