गुलाम बेचने और खरीदने का जमाना कब का खत्म हो गया. मगर हिंदुस्तान में अब भी कुछ सिरफिरे ऐसे हैं जो इस रवायत को जिंदा रखने पर तुले हुए हैं. फिर चाहे आजादी की हिमायत करने वाले इस दौर में गुलाम को जंजीरों में ही जकड़ कर क्यों न रखना पड़े.