scorecardresearch
 
Advertisement

क्या होगा सलमान खान का ?

क्या होगा सलमान खान का ?

आर्म्स एक्ट केस का बुधवार को जोधपुर कोर्ट में फैसला सुनने के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान मंगलवार शाम तक जोधपुर पहुंच जाएंगे. जोधपुर की कोर्ट में 18 वर्ष से सलमान खान के खिलाफ अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने को लेकर केस चल रहा है. आज कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. फैसला सुनने के लिए सलमान खान को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है. आर्म्स एक्ट केस में 10 मार्च 2016 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) ने सलमान खान को उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पढ़ कर सुनाए थे. तब सलमान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया था। सलमान ने कहा था कि वे निर्दोष है और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है.

Advertisement
Advertisement