scorecardresearch
 
Advertisement

BIMSTEC के ज़रिए चीन और पाकिस्तान को चुनौती दे सकता है भारत #KissaAT

BIMSTEC के ज़रिए चीन और पाकिस्तान को चुनौती दे सकता है भारत #KissaAT

इस बार BIMSTEC Summit का आयोजन 30 और 31 अगस्त को नेपाल में किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत की ओर से शिरकत की. भारत इस समिट के ज़रिए पी.वी. नरसिम्हा राव की लुक ईस्ट पॉलिसी को जीवंत करने में लगा हुआ है वैसे पीएम मोदी की एक्ट ईस्ट और नेबरहुड फर्स्ट वाली नीती को भी इस समिट के ज़रिए खूब अटेंशन मिल रही है. तो चलिए बाताते हैं आपको क्या है BIMSTEC का इतिहास और किस तरह SAARC समिट से अलग ये समिट साउथ एशिया रिजन के लिए उम्मीद की किरण है.

Advertisement
Advertisement