बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के कामकाज में हमेशा केवार्इसी का जिक्र होता है, आपके मन में सवाल उठता होगा कि ये है क्या, और क्यों जरूरी है? KYC यानी Know Your Customer को साधारण शब्दों में कहेंगे अपने कस्टमर के बारे में जरूरी जानकारी लेना. केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है, एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच KYC रिश्ते को मजबूत करता है. देखें- ये पूरा वीडियो.