असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) का अंतिम ड्राफ्ट जारी हो गया है. 40 लाख लोगों की नागरिकता अवैध घोषित कर दी गई है. खासकर मुस्लिम समुदाय विशेषकर बांग्लादेशी शरणार्थियों में इस ड्राफ्ट को लेकर खासी आशंकाएं हैं. इसके चलते असम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालात को देखते हुए एहतियातन सीआरपीएफ की 220 कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है. 14 जिलों में धारा 144 लगाई गई है. इससे पहले एक जनवरी की आधी रात को एनआरसी का पहला ड्राफ्ट जारी किया गया था. इसमें 3.29 करोड़ लोगों में से केवल 1.9 करोड़ को ही भारत का वैध नागरिक माना गया था. आइए जानते हैं एनआरसी ड्राफ्ट से के बारे में.