देशभर में 2019 के आम चुनाव का माहौल बन रहा है. मोदी सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को सामने रख जनता को विकास का सबूत दे रही है तो कांग्रेस ने अब सरकार के खिलाफ राफेल डील को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस रक्षा सौदे में न सिर्फ घोटाले का दावा किया है, बल्कि सीधे तौर पर इस डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये राफेल डील का पूरा मामला आखिर है क्या और क्यों कांग्रेस इस डील पर सवाल उठा रही है.