संजय दत्त लंग कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहे हैं. हम आपको बता दें कि लंग कैंसर के तीन स्टेज होते हैं. स्टेज वन शुऱुआती स्टेज है. इस दौरान शरीर के किसी एक अंग में इसकी कोशिकाएं दो दूनी चार के अंदाज में बढ़ना शुरू होती हैं. इस स्टेज में ऑपरेशन से एक लंग या वह हिस्सा हटाया जा सकता है जिसमें कैंसर के लक्षण पाए गए हों. जानें स्टेज 2 और 3 में शरीर में होते हैं कैसे बदलाव और किस तरह होता है इलाज.
In what comes as a blow to Sanjay Dutt fans, the actor has been diagnosed with Stage 3 lung cancer, reports said Tuesday. Earlier today, Dutt tweeted saying he was going to be on a 'break' for 'medical treatment' and asked his fans to not speculate anything. Know what is stage 3 lung cancer?