तो आखिर देश का आम बजट पेश हो ही गया. ये बता दें कि ये बजट साल 2018-19 के लिए पेश किया गया है. ये देश का 88वां बजट था. जिसे देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पेश किया. ये बजट मोदी सरकार का 2019 इलेक्शन से पहले आखिरी पूर्ण बजट था. हम बताएंगे कि इस बजट के बाद इंप्लोईज़ और इंडिविजुयल टैक्स पेयर्स पर क्या फर्क पड़ेगा और उन्हें कौन-कौन से फायदे मिलेंगे.