इस हफ्ते के शुरू में बड़ी तेज़ी से एक खबर उड़ी थी. कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन और डी कंपनी के जानी दुश्मन छोटा राजन की मौत हो गई है. ये भी बताया गया कि छोटा राजन की किडनी पहले से ही खराब थी. डायलसिस के दौरान उसकी हालत और खराब हो गई जिससे उसकी जान चली गई. मगर अब खुद छोटा राजन ने फोन पर बाचतीच में आजतक से कहा है कि... मैं जिंदा हूं. और मेरे मरने की झूठी खबर दाऊद इब्राहिम फैला रहा है.