लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में बिहार में आरजेडी और एलजेपी ने 'बिहार बंद' का आह्वान किया है. 'बंद' के नाम पर हर जगह जनजीवन को तो अस्त-व्यस्त किया ही जा रहा है, साथ ही गरीब लोगों को भी मारपीट और डरा-धमकाकर बंद में 'सहयोग' के लिए मजबूर किया जा रहा है.