scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympic: Neeraj Chopra की मां कैसे करेंगी उनका स्वागत, जानिए उनकी मां की जुबानी

Tokyo Olympic: Neeraj Chopra की मां कैसे करेंगी उनका स्वागत, जानिए उनकी मां की जुबानी

टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन हिन्दुस्तान के लिए बना कामयाबी का सबसे बड़ा दिन रहा. आखिरी दिन देश के 130 करोड लोगों की मुराद नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल लाकर पूरा कर दिया. जिसके बाद टोक्यो से लेकर भारतीयों ने जमकर जश्न मनाया. ढ़ोल नगाड़े और नाच गाने से लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. उनकी मां कहना है कि नीरज की इस सफलता से वे बहुत खुश है, उन्होंने कहा कि जब नीरज जब घर आएंगे तो उनको वह उनका पंसदीदा भोजन चूरमा बनाकर खिलाएंगी. इस वीडियो में देखिए नीरज चोपड़ा की मां ने उनके गोल्ड मेडल जीतने पर क्या बोला.

On the last day, Neeraj Chopra fulfilled the wishes of 130 crore people of the country by bringing gold medals in Javelin in the Olympics. After which celebration erupts across India. Neeraj's mother says that she is very happy with this success of Neeraj. Also, she said that when Neeraj comes home, she will feed will cook his favorite food churma. Watch video.

Advertisement
Advertisement