3 जुलाई से जो गैंग्स्टर विकास दुबे यूपी पुलिस की नाक का सवाल बना था, उसकी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाटकीय गिरफ्तारी हुई. विकास उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था. जो जानकारी सामने रखी गई है उसके मुताबिक उसे लेकर जब शक हुआ तो मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. विकास दुबे की ऐसी गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस भले राहत की सांस ले रही हो लेकिन राजनीतिक सवाल और बड़े उठ खड़े हुए हैं. इसी पर दंगल में डिबेट के दौरान सपा नेता सुनील सिंह से आजतक के एंकर रोहित सरदाना ने कहा कि आप विकास दुबे की मां को भी नहीं बख्शेंगे. देखें वीडियो.
Vikas Dubey, who has been on the run since last week after the killing of 8 police personnel in Kanpur, has finally been arrested. Dubey was arrested in Ujjain, Madhya Pradesh. Upon his arrest, as policemen walked him towards a police car, Vikas Dubey was heard shouting Main Vikas Dubey hoon, Kanpur wala (I am Vikas Dubey from Kanpur). Today, during a debate over the same in Dangal, Aajtak anchor Rohit Sardana took a jibe at the Samajwadi party leader. Watch the video to see what he said.