खुद सरहद पर बनाई सड़कें. खुद सरहद पर चलाई रेल. खुद अपनी फौज के लिए बनाए पोस्ट. लेकिन जब भारत ने ऐसा किया तो गवारा नहीं हुआ. बात हो रही चीन की और मामला है लेह का. भारत की तरफ से वहां 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही थी, लेकिन चीन ने धौंसपट्टी दिखाकर सड़क बनाने का काम रुकवा दिया.