कर्नाटका के बेलगाम डिस्ट्रिक्ट में एक रेलवे कर्मचारी के घर पैदा हआ एक बच्चा जो देश का सबसे बड़ा नटवरलाल बना. घोटाला किया तो कोई छोटा मोटा नहीं लगभग 20,000 करोड़ रूपए का. ये फिगर भी बस एक एस्टिमेट ही है. ये था स्टैम्प पेपर घोटाला.