17वीं लोकसभा में अपनी शपथ और पहले कदम के साथ जिनके सामने यह कसौटी है कि आपसे किए हर वादे पर वो खरे उतरे, ऐसे ही सांसदों को लेकर हम आज आए हैं आजतक पर, हमारे स्पेशल शो संसद आजतक में. संसद आजतक में देश के हर हिस्से से जुने गए सांसदों का लाया गया है. कुछ सांसद पहली बार चुने गए हैं तो कुछ दूसरी बार. कुछ चौथी या पांचवीं बार चुने गए हैं. सभी सांसद आज हमारे स्पेशल शो में अपने पांच साल का रोडमैप रखेंगे. साथ ही सांसद सामना करेंगे जनता के मुद्दों से जुड़े अहम सवालों का. देखें वीडियो.
With the oath and the first step in the 17th Lok Sabha, in front of those who think that their leaders will fulfil the promises, we bring you Aajtak Exclusive Show Sansad Aajtak. In this special show MPs from all across the country will talk about the important issues, give their roadmap for development and will face hard questions. Watch video.