दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई मेरे बेडरूम में पहुंच गई थी. मेरे किचन के अंदर सीबीआई पहुंच गई थी. हमने कौन सा भ्रष्टाचार किया था. दिल्ली की एंटी क्रप्शन ब्रांच को मोदी सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स भेजकर घेर ली थी. मोदी सरकार यही काम अब पश्चिम बंगाल में कर रही है. कोलकाता के पुलिस प्रमुख को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है.