बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा के दौरान मुंबई बंद पर फेसबुक पर कमेंट करने वाली लड़कियों की गिरफ्तारी का मामला आगे बढता जा रहा है. लड़कियों की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बात ये भी की जाने लगी है कि कहीं ये अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन तो नहीं. इस मामले में कोंकण आईजी से गृहमंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. उधर कमेंट करने वाली लड़की के चाचा के अस्पताल में हंगामा मचाने वाले लोगों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी को लेकर हमारी संवाददाता ने दोनों लड़कियों से खास बातचीत की..