आजतक ने पहले ही सरकारी लापरवाही उजागर की थी. और बताया था कि गोदामों में खुले पड़े अनाज पर संकट मंडरा रहा है. और मॉनसून आने के बाद ये सच भी दिखने लगा है. पंजाब में बाढ़ के बाद मोंगा में ऱखा गया गेंहू का भंडार पानी में भीगने लगा है.जाहिर है इस अन्न को अब सड़ने से नहीं बचाया जा सकता. सरकारी लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है अनाज का भंडार.