scorecardresearch
 
Advertisement

सुनिए, मृत्यु पर अटलजी की कविता अरुण जेटली की आवाज में

सुनिए, मृत्यु पर अटलजी की कविता अरुण जेटली की आवाज में

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पिछले साल अगस्त में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. उस वक्त श्रद्धांजलि सभा में अरुण जेटली जी ने अटलजी की एक कविता पढ़ी थी. वो कविता नेहरूजी पर खुद अटल जी ने लिखी थी. आज वो कविता फिर से याद आ रही है. अटलजी की मृत्यु पर उनकी ही कविता को अरुण जेटली ने शब्द दिए थे और आज खुद वे दुनिया को अलविदा कह गए. इस वीडियो में सुनें वे कविता.

Arun Jaitley, 66, former Finance Minister and BJP stalwart passed away on Saturday after suffering from a prolonged illness. He was cremated with full state honours at Nigambodh Ghat in New Delhi on Sunday. Arun Jaitley recited a poem when former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee died last year on August 16. The poem was written by late Atal Bihari Vajpayee. Watch Arun Jaitley reciting the poem on the topic death.

Advertisement
Advertisement