सुबह सुबह में आपको ले चलते हैं हैदराबाद जहां के स्थानीय सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक अलग ही अवतार सामने दिखा. अबतक आपने ओवैसी को संसद में ही एक्शन में देखा होगा लेकिन हैदराबाद के फतेह दरवाजा के पास वो ट्रैफिक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आए. देखिए कैसे ओवैसी साहब बीच सड़क पर खडे़ होकर वहां लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल ओवैसी जब जुमे की नमाज अदा करके वहां से गुजर रहे थे भारी ट्रैफिक जाम लगा था. फिर अपनी गाड़ी से उतरकर उन्होंने खुद ही ट्रैफिक जाम खुलावाने का जिम्मा उठा लिया. आखिरकार जब वहां से जाम खत्म हुआ तभी सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी वहां से आगे की ओर बढ़े.
AIMIM president Asaduddin Owaisi won hearts on Friday when he turned into a traffic controller in Hyderabad. Owaisi, who was returning after offering Friday prayers, gets off his car near Fateh Darwaza and helped in clearing the traffic from the area. Watch this video.