आजतक पर एक अद्भुत शो का आयोजन किया गया. 'ऑरो' एक बच्ची से डरता है. इस बार ऑरो को डराने का काम 'गंगूबाई' ने संभाला. उन्होंने 'बिग बी' के साथ मिलकर लंबी-चौड़ी मजाकिया बातें कीं और सबका दिल बहलाया. अमिताभ ने भी मासूमियत से मसखरी करने में कोई कोताही बहीं बरती.