दाऊद तब भी दाऊद था, लेकिन तब वो अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बेताज बादशाह नहीं था. तब मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कमान हाजी मस्तान के हाथों से फिसल रही थी और दऊद इब्राहिम कास्कर नाम का यह शख्स धीरे-धीरे उस पर काबिज हो रहा था. दाऊद शुरुआती दिनों से ही स्टाइल में रहने का शौकीन था.