दिल्ली की सड़कों पर होने वाले मोटरसाइकिल के आतंक में जो फंसा, वो उसे जिंदगी भर नहीं भूल सकता है. बगल से सर्रसरा कर निकलती बाइक मौत के मुंह में जाती दिखती हैं और जो इनकी चपेट में आ जाए वो भी मौत के आसपास ही होता है. जिस वक्त आप बाइक पर सवार दिल्ली के इन शोहदों के बीच में फंस जाते हैं, तब आपको समझ में आता है की ये आतंक कितना संगीन है.