कर्नाटका में 4 दिन के सियासी घमासान के बाद कांग्रेस ने भाजपा के येदुयुरप्पा को पटखनी दे ही दी. लेकिन जो आज कर्नाटक में हुआ वैसा ही कुछ 22 साल पहले कांग्रसे और देवेगौड़ा गुजरात भाजपा के साथ भी कर चुके हैं. जब शंखर सिंह वाघेला को समर्थन देकर कांग्रेस ने भाजपा के सुरेश मेहता की सरकार रातों रात गिरा दी थी. तो चलिए सुनाते हैं आपको गुजरात की राजनीती से जु़ड़ा ये मशहूर किस्सा. जो खजुराहो कांड से लेकर शंकर सिंह वाघेला की ताजपोशी तक जाता है.