scorecardresearch
 
Advertisement

जब फटेगा आइसलैंड का सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी काटला!

जब फटेगा आइसलैंड का सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी काटला!

आइसलैंड के ज्वालामुखी का कहर थमने की बजाय और फैलता जा रहा है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि अब ज्वालामुखी के धुएं का गुबार रूस की ओर बढ़ रहा है. पूरा यूरोप तो पहले ही आसमान में छाए आफत की चपेट में है. संकट के बादल छंटने के आसार नज़र नहीं आ रहे और अब तो इस ज्वालामुखी से भी ज़्यादा बड़ा खतरा दस्तक देने लगा है. ये खतरा है आइसलैंड के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी- काटला का, जो किसी भी समय लावा उगलना शुरू कर सकता है.

Advertisement
Advertisement