भारत सेना का जवान चंदू चव्हाण पाकिस्तान से वापस अपनी सरजमीं में लौट आया है. गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान चले जाने वाले चंदू को आज पाकिस्तान सेना ने वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत को वापस करने का फैसला किया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से चंदू के जान की चिंता सभी को लगी थी. पाकिस्तान सेना ने उन्हें मानवीय आधार पर वापस लौटाने की बात कही है.