scorecardresearch
 
Advertisement

जब 10 मिनट में 3 बार रोए केजरीवाल

जब 10 मिनट में 3 बार रोए केजरीवाल

अंदर ही अंदर सुलग रहा आम आदमी पार्टी का झगड़ा अब सरेआम हो चुका है. पार्टी की प्रतिष्ठा के चलते जिस टकराव पर अब तक परदा टंगा था वो अब बेपरदा हो चुका है. पार्टी के दो बड़े चेहरे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से बेदखल कर दिया गया है लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक इस झगड़े की जमीं तो 9 महीने पहले ही तैयार हो गई थी वो भी इतनी कि खुद केजरीवाल को फूट-फूटकर रोना पड़ गया.

Advertisement
Advertisement