म्यांमार में मोदी के भाषण के वक्त कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई. जिसकी वजह से प्रधानमंत्री का भाषण कुछ देर के लिए रूक गया. इस पर प्रधानमंत्री अंग्रेजी में बोले 'आई थिन्क देयर इज सम टेक्निकल प्रोब्लम'. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ने पूछा 'इज इट ओके? इन दो अंग्रेजी लाइनों के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण हिंदी में दोबारा शुरू कर दिया.
modi says is it ok