इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. आन-बान-शान के साथ 5 राफेल दुश्मनों का कलेजा कंपाते हुए भारत की सरजमीं पर आ गए. वाटर सैल्यूट के साथ राफेल का स्वागत किया गया, प्रधानमंत्री ने संस्कृत में ट्विट कर राफेल को देश की शक्ति का अहम हिस्सा बताया तो रक्षामंत्री ने कहा कि अब दुश्मनों को सोचना होगा. आईए देखते हैं वो एक्शन पैक्ड 2 घंटे 7 मिनट जब राफेल आबूधाबी से अंबाला तक पहुंचा.