रिश्तों की कोई भाषा नहीं होती. रिश्ते कई बार बेवजह बन जाते हैं. जैसे मेरठ में एक बंदरिया मां बन बैठी है, वो भी कुत्ते के बच्चे की. लोग जानते ही हैं कुत्ते और बंदर के बीच की दुश्मनी. एक-दूसरे को देखकर ही दोनों काटने को दौड़ते हैं, लेकिन मेरठ में कुत्ते और बंदरिया का ममता भरा रिश्ता काफ़ी चर्चा बटोर रहा है.