आपने दूल्हे को बारात ले जाते तो हमेशा देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी दुल्हन को बैंड बाजे के साथ दूल्हे के दर पर बारात ले जाता देखा है. मुरादाबाद के लोगों के लिए अब ये कोई अनोखी बात नहीं है. वहां एक लड़की गाजे-बाजे के साथ पहुंच गई अपने प्रेमी के घर. दुल्हन के तेवर में तल्खी थी, तो आंखों में जिद. यह जिद थी अपने प्रेमी से शादी करने की.